उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार, होली के बाद होगा सीएम का ऐलान

0
48

देहरादून : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री फेस को लेकर लगातार चर्चाओं का दौर चल रहा है। हर दिन एक नया मुख्यमंत्री पद का दावेदार सामने आ रहा है। सीएम धामी का नाम भी फिर से सीएम बनने की दौड़ में हैं। लेकिन, फिलहाल वो विधायक नहीं हैं। विधायकों में से सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल का नाम भी चर्चाओं में है। इनके अलावा लोकसभा सांसद अजय भट्ट, डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी चर्चाओं में है। लेकिन, सीएम वही बनेगा, जो हाईकमान तय कर देगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने भी साफ कर दिया है कि सीएम का ऐलान होली के बाद होगा।

बड़ा सवाल यह है कि आखिर सीएम फेस का ऐलान कब होगा। इस सवाल का जवाब सूत्रों के हवाले से आ रहा है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री फेस का ऐलान होली के बाद होगा। जानकारी के अनुसार 19 मार्च को मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान होगा और 20 मार्च को शपथ ग्रहण होगा। हालांकि, अब तक इन तारीखों को पक्का नहीं माना जा रहा है। लेकिन, संविधान के अनुसार में सरकार का गठन 18 मार्च को होना चाहिए था। इस संवैधानिक संकट से निपटने का क्या रास्ता निकाला जा रहा है, यह भी साफ नहीं है। लेकिन, लोगों की जुबान पर चर्चा इस बात की है कि सीएम कौन बनेगा। सतपाल महाराज का नाम काफी तेजी से सामने आ रहा है। अंतिम मुहर लगने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि सीएम कौन बनता है।

Previous articleउत्तराखण्ड : भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को बनाया पर्यवेक्षक
Next articleदुःखद : नहीं रहे पहाड़ी टोपी देश भर में पहचान दिलाने वाले कैलाश भाई
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)