कोटद्वार निवासी पुलिसकर्मी का हरिद्वार में आकस्मिक निधन, पुलिसकर्मियों में शोक की लहर

0
1857

हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद जनपद हरिद्वार में तैनात चालक पुलिसकर्मी महेश चन्द्र पुत्र स्व0 श्री गोविन्द राम घिड़ियाल ग्राम हल्दूखाता थाना कोटद्वार पौड़ी गढवाल का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर विगत चार दिनों से मेट्रो अस्पताल सिडकुल में उपचाराधीन थे, जिनकी दिनांक 18-8- 2023 को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई l

स्वर्गीय महेश चंद वर्ष 2006 में एक्स आर्मी कोटे से पुलिस आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे पूर्व में 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में सेवारत रहे । दिनांक 03.11.2008 से जनपद हरिद्वार की पुलिस लाइन रोशनाबाद मे कार्यरत थे l इनकी उम्र 55 वर्ष थी अपने पीछे पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़ गए l इनका परिवार कोटद्वार में रहता था। आज दिनांक 19-08-23 को खड़खड़ी घाट पर एसएसपी हरिद्वार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ससम्मान शोक सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गईl

Previous articleपौड़ी के पूर्व जिला जज जी. एस. धर्मशक्तू बने मानवाधिकार आयोग के सदस्य। यूपी से उत्तराखंड तक कई जगह रहे न्यायिक सेवाओं में। पुलिस सेवा प्राधिकरण में सदस्य भी रहे
Next articleरक्षा बंधन से पहले महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ का तोहफा। योजना के अंतर्गत महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार कराया जाएगा उपलब्ध
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)