कोटद्वार में स्कॉलर्स एकेडमी के बच्चों का CBSE रिज़ल्ट में रहा बेहतरीन प्रदर्शन

0
3988

कोटद्वार के स्कॉलर्स एकेडमी के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन, 12वीं में पार्खी और 10वीं में श्रेष्ठ रहा टॉपर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परिणाम जारी कर दिया है। 12वीं बोर्ड एग्जाम में स्कॉलर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इंटरमीडिएट में पार्खी गर्ग प्रथम रही। वहीं हाईस्कूल में श्रेष्ठ कुकरेती ने टॉप किया है।

स्कूल के डायरेक्टर जे. एस. नेगी ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्कॉलर्स एकेडमी के स्टूडेंट्स का रिजल्ट शानदार रहा। प्रधानाचार्या एकता रावत ने भी इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए रिजल्ट को उत्साहवर्धक बताया।

उन्होंने कहा, साइंस स्ट्रीम के परिणामों में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में लड़के ने टॉपर किया। 12वीं में साइंस स्ट्रीम में पार्खी गर्ग 92.8 % अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। कॉमर्स स्ट्रीम में अरुण बिष्ट ने 92.4 % अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है।

Previous articleउत्तराखंड में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्‍या, ग्रामीण क्षेत्र का मामला। युवक ने ताई, चचेरी बहन व भाभी को काट डाला
Next articleराज्य स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक में सीएम धामी ने तुरंत लिए निर्णय
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)