एसएसपी पौड़ी स्वेता चौबे के नेतृत्व में दो गुमशुदा बच्चो को पुलिस ने किया बरामद

0
929

एसएसपी श्वेता चोबे के नेतृत्व में जनपद पौड़ी से गुम हुए दो बच्चों को सकुशल बरामद किया।
दरअसल राजस्व क्षेत्र पट्टी सितोनसूं जनपद पौड़ी गढ़वाल में दिनांक 25.11.2022 मुकदमा अपराध संख्या 02/22 धारा 365 भादवि मानव गुमशुदगी गुमशुदा बालक 1- बालक आशीष पोखरियाल उम्र 15 वर्ष पुत्र श्री परवीन पोखरियाल निवासी ग्राम हसूड़ी, थाना थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल 2- बालक प्रियांशु भारद्वाज उम्र 14 वर्ष पुत्र स्व0 श्री भूपेंद्र निवासी आमसोड़ , थाना कोटद्वार,जनपद पौड़ी गढ़वाल बनाम अज्ञात वादी श्री अनुसुइया प्रसाद के द्वारा दिनांक पंजीकृत कराया था। नाबालिक बच्चों की शीघ्र बरामदगी हेतु जिलाधिकारी गढ़वाल महोदय के आदेशानुसार विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिनांक 29 .11. 2022 को थानाध्यक्ष देवप्रयाग सुनील पवार को हस्तांतरित की गई
इन गुमशुदा बालकों को तलाश के लिए जनपद स्तर से थाना प्रभारी देवप्रयाग श्री सुनील पंवार के नेतृत्व में बालकों को तलाश करने के लिए एक टीम गठित की गई। टीम में ahtu शाखा के उप निरीक्षक वि0 कृपाल सिंह व कांस्टेबल 168 मुकेश कुमार तथा थाना देवप्रयाग के कांस्टेबल 316 बिजपाल सिंह थे। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में टीम गुमशुदा बालकों की तलाश में दिल्ली,गाजियाबाद,अलीगढ़, मुरादाबाद,बिजनौर,मेरठ,हरिद्वार गई। दोनों बच्चों की तलाश हेतु सोशल मीडिया पर बच्चों के फोटो डालकर, पुलिस के मोबाइल नंबर लिखकर आमजनता से तलाश करने की गुजारिश की गई तो दिनांक 18-12-22 श्री दिगंबर प्रसाद निवासी ग्राम सुयोली थाना सतपुली,हाल निवासी जयविहार दिल्ली के द्वारा तलाश टीम से फोन पर वार्ता हुई कि आप जिन बालकों आशीष पोखरियाल और प्रयांशु भारद्वाज की तलाश कर रहे हो वो दोनों बालक आज दिल्ली आईएसबीटी से कोटद्वार रोडवेज की बस से आ रहे है। आप कोटद्वार में दिल्ली से आने वाली बस में इन दोनों की तलाश करते रहना में भी कोटद्वार आ रहा हुं। इस बात पर विश्वास करके पौड़ी टीम गुमशुदा बालकों की तलाश के लिए फोटो साथ में लेकर दिल्ली से कोटद्वार आने वाली रोडवेज बस से अलग- अलग स्थानों पर कोटद्वार में उतरने वाली सवारियों में से गुमशुदा बच्चों की तलाश करने लगे तो शाम के समय दो बालक बस अड्डे के पास जिनके हाथों बैग थे। मिलती जुलती उम्र और शक्ल के दिखाई दिए। फोटो से मिलान कर तथा बच्चों से पूंछा गया की आपके नाम किया है। आशीष और आयुष ने बताया कि हम दोनों ब्रिगेडियर विधाघर जुयाल संस्कृत विद्यालय,भुवनेश्वरी पौड़ी में हम दोनों पढ़ाई करते थे। पढ़ाई में मन ना लगने के कारण हम काम की तलाश में दिल्ली चले गए थे। कुछ दिन हमने दिल्ली टेंट की दुकान पर काम किया। आज हम कोटद्वार आए थे तो आप मिल गए। दोनों बालकों को नियमानुसार बाल कल्याण समिति कोटद्वार में श्री विमल ध्यानी के समक्ष पेश कर बाद आवश्यक कार्यवाही के इनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
परिजन अपने- अपने बच्चों को पाकर खुश हुए और उत्तराखंड पौड़ी पुलिस को आशीर्वाद देते हुए काफी प्रसंशा की गई।

Previous articleधुमाकोट के निकट कल देर रात खाई में गिरा वाहन, SDRF की टीम ने रेस्क्यू का शव को निकाला
Next articleडी.आई.जी रेणुका देवी को पूर्व में पौड़ी जनपद में किए गए कार्य को लेकर किया गया सम्मानित, ऑपरेशन कामधेनु की हुई थी पहल