कोटद्वार में तैनात रहे SSI प्रदीप नेगी ने डेंगू के मरीज को SDP जंबो पैक किया डोनेट, अब तक 19 बार कर चुके रक्तदान

0
259

पौड़ी जनपद के कोटद्वार कोतवाली में पूर्व में तैनात रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी जो वर्तमान में थाना डालनवाला देहरादून में तैनात हां। आज उनके द्वारा कैलाश हास्पीटल देहरादून में ऐडमिट डेंगू पेशेंट प्रवीन सिंह बर्तवाल को प्लेटलेट्स की कमी के कारण S.D.P. जंम्बो पेक डोनेट किया गया। प्रदीप नेगी द्वारा अब तक 18 बार ब्लड डोनेट किया गया, और आज पहली बार S.D.P डोनेशन सहित कुल 19 बार जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाया गया है।

प्रदीप नेगी कहीं भी पोस्टेड रहे हों, उनके द्वारा रक्तदान कर हर बार जरूरतमंद लोगों की मदद की गई। साथ ही प्रदीप नेगी द्वारा अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया है।

Previous articleउत्तराखंड जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्करी का माल, दुबई से आधा किलो सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया गया
Next articleलैंसडाउन मे स्कूल के निकट बाइक सवार लोगों पर गुलदार ने किया हमला, घटना के बाद स्कूल की छुट्टी के आदेश
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)