कोटद्वार। दून यूनिवर्सिटी देहरादून द्वारा आयोजित ऑल इंडिया प्रवेश परीक्षा 2017 में कोटद्वार के गाड़ीघाट निवासी सृष्टि बनियाल ने टॉप किया है।
सृष्टि के पिता गोपाल कृष्ण बनियाल ने बताया कि उनकी बेटी ने 14 जुलाई को दून विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ऑल इंडिया प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें सृष्टि ने बीएससी (ऑर्नस) और इंटिग्रेटेड एमएससी (इकॉनामिक्स) में प्रथम व एमए मल्टी मीडिया एवं मॉस कम्यूनिकेशन स्टडीज में सातवां स्थान प्राप्त किया। सृष्टि के परिवार वालो व मित्रो ने सृष्टि की सफलता पर खुशी जाहिर की है।