एसपी श्वेता चौबे ने हेमकुंड साहिब की सुरक्षा व यात्रा व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0
52

 

गोविंदघाट / चमोली । हेमकुंड साहिब और लोकपाल के कपाट आगामी 22 मई को खुलने जा रहे है। इससे पूर्व शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने में कुछ ही दिन शेष रह गये है। हेमकुण्ड साहिब की सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबन्ध करने के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने थाना गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब तक एसडीआरएफ एवं पुलिस बल के साथ यात्रा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही यात्रा ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों, एसडीआरएफ, थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

एसपी श्वेता चौबे ने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को पुलना से गोविन्दघाट तक किराया निर्धारित करने एवं वाहनों पर अनिवार्य रुप से रेट लिस्ट लगवाने और यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक ना वसूलने के लिए निर्देशित किया गया, घोड़ा-खच्चर स्वामियों को यात्रियों से निर्धारिय किराए से अधिक ना वसूलने एवं अनिवार्य रुप से रेट लिस्ट लगाने को कहा गया। पुलना में यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में इको डेवलपमेंट के चेयरमैन से हेमकुण्ड साहिब यात्रा के सम्बन्ध जानकारी ली गई।

Previous articleगोपेश्वर-चमोली में पालिकाध्यक्ष के पद पर 12 जून को होगा मतदान, अधिसूचना जारी
Next articleनैनीताल में बराति घराती आपस में भिड़े , बारातियों ने की घरातियों की करदी खातिरदारी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)