श्री सिद्धबली मन्दिर कोटद्वार, श्रद्धालुओ के लिए कुछ खास जानकारियां

0
6036

कोटद्वार- सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में स्तिथ है। जो दिल्ली से 210 किमी और हरिद्धार से 75 किमी0 वाया नजीबाबाद दूरी पर है । यहां से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन कोटद्वार है और रेलवे का सबसे करीबी जंक्शन 25 किमी की दूरी पर नजीबाबाद है जहा से लखनऊ, दिल्ली, बाराणसी, इलाहाबाद, चंडीगढ़, देहरादून आदि के लिए ट्रेन होकर जाती है। कोटद्वार यूपी और उत्तराखण्ड के बॉर्डर पर स्तिथ है। यह से प्रदेश की राजधानी और देश की राजधानी की दूरी भी ज्यादा नही है।
सिद्धबली मन्दिर के निकट खोह नदी पर बने पुल से मंदिर का दृश्य और ज्यादा सुंदर दिखता है। दिल्ली से लैंसडौन, पौड़ी जाते समय कोटद्वार से पहाड़ की ओर जाते हुए आप कभी भी मंदिर के दर्शन कर सकते है। जल्द ही मंदिर समिति धर्मशाला का निर्माण भी कराया जा रहा है।

मंदिर के नीचे से लेकर ऊपर तक लगभग 150 पैड़िया(सीढ़ी) होंगी। प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शनिवार को यहा भंडारे का भी आयोजन होता है जिसके लिए 2022 तक डेट फुल चल रही है। भण्डारा करवाने वाले श्रद्धालुओं के साथ आने वाले सभी लोगो को रुकने की पूरी व्यवस्था है। हर साल श्री सिद्धबली मंदिर वार्षिक अनुष्ठान 3 दिवसीय महोत्सव का आयोजन दिसम्बर माह में किया जाता है। जिसमे देश विदेश से श्रद्धालु आते है। ज्यादा जानकारी के लिए मंदिर की वेबसाईट sidhbalimandir.com पर भी login कर सकते है।

Previous articleनदियों का जलस्तर बढ़ता देख पुलिस ने आस पास के लोगो को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा
Next articleबारिश ने मचाई उत्तराखण्ड में तबाही, 300 से ज्यादा सड़के बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here