सिद्धखाल इंटर कॉलेज के प्रवेशोत्सव में पहुंचे देहरादून के SDM, इसी विद्यालय से शिक्षा लेकर SDM बनने तक के अनुभव साझा किए। प्रधानाचार्य रीना रावत ने दी विद्यालय की हर जानकारी

0
174

कोटद्वार- पौड़ी जनपद में रिखणीखाल ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सिद्धखाल (चुरानी) में आज बुधवार को प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देहरादून के उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी मुख्य अतिथि रहे, जो मूल रूप से चुरानी के ही मूल निवासी है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रीना रावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य ने बताया की विद्यालय के छात्र छात्राएं शिक्षा के साथ ही खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भाषण प्रतियोगिता जैसी अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर जनपद व राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके है। रीना ने बताया की शैक्षिक पाठ्यक्रम के साथ ही समय-समय पर बच्चो को साईबर अपराध से बचाव, मानव तस्करी, महिला अपराध, यातायात के नियमों की जानकारी भी दी जाती है जिससे बच्चे अपने आसपास के लोगों तक भी ये जानकारी पहुंचाकर उन्हें जागरूक व सतर्क कर सकें। इस दौरान मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की वे स्वयं इसी विद्यालय से पढ़े है साथ ही कहा की उनकी पूरी शिक्षा सरकारी शिक्षण संस्थानों से ही संपन्न हुई है। उपजिलाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा की आने वाले दिनों में पूरी लगन और मेहनत से निरंतर आगे बढ़ते रहें, तथा अपने घर परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। प्रवेशोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन हरीश चंद्र जोशी ने किया। कार्यक्रम में अजय गोनियाल, सत्यपाल सिंह राणा, सुमन, नीलम, सबिता प्रभाकर, मुकेश कोटनाला, नरेश शर्मा, रविंद्र सिंह, सरना, दीक्षा नेगी, शिक्षा रावत, अब्दुल वहीद, संपूर्णानंद, महेंद्र सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

Previous articleभाजपा नेता रामशरण नौटियाल और बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को की शिष्टाचार भेंट
Next articleकोटद्वार में दुकान में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज