नियमो को ताक पर रख सादी वर्दी में पूरे फैशन के साथ आंदोलकारियों का मज़ाक बनाने पहुँचे पुलिस कर्मी

0
1200

बिना वर्दी के पुलिस ड्यूटी या आंदोलन में दमनात्मक कार्यवाही करना नियमानुसार है या फिर वर्दी की तानाशाही !!!!

आजकल हुए भर्ती पुलिस कर्मियों को शायद यह गलत फहमी हो गयी है कि खाकी की वर्दी का मतलब शहंशाह की कुर्सी और जबाँ का बेलगाम करने का लाइसेंस।
और यही अब अक्सर देखने को मिलने लगा है अपनी ड्यूटी के नियमो को ताक में रख कर किसी भी प्रकार से अपनी मनमानी करना यह आम बात हो गयी है।

ऐसी वाक्य कल श्रीनगर में देखने को मिला, महिला पुलिस कर्मी और सिविल ड्रेस में आंदोलन कर रही महिलाओ से पहले बदतमीजी से बात करने लगी और फिर पुरुष वर्ग के विरोध करने में चुप – चुप या फिर गंदे रूप से एक्सप्रेशन देने लगे।

तब जनता द्वारा नियम का पाठ पढ़ाना पड़ा और अंत में महिला पुलिस अधिकारी को चुप होना पड़ा।

सवाल यह है कि वर्दी की गरिमा का ऐसा दुरुपयोग किया जाएगा।
एक लाइन में कहा जाये कि वर्दी क्या किसी की जागीर बन कर रहेगी ???

समीर रतूड़ी आंदोलकारी

Previous articleसीएम और सेनाध्यक्ष मिलकर संभालेंगे श्रीनगर मेडीकल कॉलेज
Next articleचमोली में श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here