श्रीनगर —-
शुक्रवार रात ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर हिट एंड रन केश में घायल व्यक्ति की मौत हो गयी है 55 वर्षिय बिलेन्द्र सिंह पुंडीर ने जोलीे ग्रांट अस्पताल में दम तोड़ दिया है… दरअसल शुक्रवार देर रात शादी से लोट रहे पिता बेटी को एक वाहन टक्कर मारकर भाग गया था जिसमे २३ साल की पूनम (बेटी) की मौके पर मौत हो गयी थी ….युवती के पिता बिलेन्द्र सिंह पुंडीर को भी कई गंभीर चोटे लगी थी जिस कारण उन्हें इलाज के लिए जोलीग्रांट हॉस्पिटल में रेफेर किया गया ,लेकिन रविवार को होश में आने पर जैसे ही पिता ने अपनी बेटी की मौत की खबर सुनी तो पिता की ह्रदय गति रुकने के कारण रविवार को पिता की भी मोत हो गयी…….इस हादसे के बाद पुलिस की लापरवाही भी खुल कर सामने आयी है घटना के 40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है …..पुलिस यह तक पता नहीं कर पायी है की टक्कर मरने वाला वाहन बड़ा था या छोटा अब पुलिस एनएच 58 पर लगे गैर सरकारी प्रतिष्ठानो की सहायता ले रही है उनके द्वारा लगाये गये सीसीटीवी की मदद से पुलिस अपराधी चालक को पकडने के दावे कर रही है…..वहीं पुलिस हवा मे तीर चलाते हुए टक्कर मारने वाले वाहन को ट्रक बता
रही है पुलिस ये भी कह रही है की घटना से सबक लेते हुए सभी भारी वाहनो की एंट्री पुलिस चैकियो पर की जाएगी लेकिन सवाल ये की इससे पहले भारी वाहनो की एंट्री क्यो नही की गई वही स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही पर जांच की मांग कर रहे है।
बड़ा सवाल यह है कि यात्रा के इस सीजन में भी पुलिस इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है।
सीमा खत्री