शिक्षक द्वारा बच्ची का शोषण करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल छोड़ने का झांसा देकर एक शिक्षक ने 9वीं की छात्रा को कार में बैठा लिया। हल्द्वानी की ओर जबरन लाते समय छात्रा ने शोर मचाया तो राहगीरों में हड़कंप मचा। कमलुवागांजा पर लोगों ने घेराबंदी कर शिक्षक की कार रुकवा ली। इसके बाद लोगों ने शिक्षक की जमकर धुनाई लगाने के साथ ही कार तोड़ डाली। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

कालाढूंगी के समीप एक गांव में रहने वाली किशोरी माध्यमिक स्कूल में 9वीं की छात्रा है। उसी स्कूल में कुछ समय पूर्व तक कालाढूंगी के पालीटेक्निक के पास रहने वाला शिक्षक मोबीन पढ़ाता था। इसी साल मार्च में उसका तबादला ओखलकांडा के ग्राम गैड़ा गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में हो गया।
इन दिनों शिक्षक घर आया हुआ था। सोमवार की सुबह उसने छात्रा को स्‍कूल छोडऩे की बात कहकर उसे अपनी कार में बैठा लिया। स्कूल ले जाने के बजाय शिक्षक ने कार हल्द्वानी की ओर दौड़ा दी। घबराई छात्रा ने शोर मचाया तो शिक्षक उसे धमकियां देने लगा। वहीं कमलुवागांजा चौराहे पर लोगों ने कार से चिल्ला रही छात्रा की चीख सुनी। लोगों ने पीछा कर कार को रुकवा लिया।

 

Previous articleकोटद्वार राजकीय चिकित्सालय में मरीज की मौत से हंगामा,कल से बंद हो सकता है हॉस्पिटल
Next articleयमकेस्वर में वाहन दुर्घटना में दो की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here