गैंगस्टर सुनील राठी के शार्प शूटर की शादी में पुलिसवाले बने बाराती, कोर्ट से पेरोल पर 4 घण्टे की मिली मोहलत

0
2860

हरिद्वार- कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के जेल में बंद शार्प शूटर सचिन खोखर की शादी रूडकी में विधिवत सम्पन्न हुई। आपको बता दें कि सचिन खोखर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में राठी गैंग का मैम्बर हैं और रूडकी व आस पास के छेत्र में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही गैंगस्टर चीनू पंडित पर जेल के बाहर हुए जानलेवा हमले में भी सचिन खोखर का नाम सामने आया था। इसके अलावा दर्जनों मामले रंगदारी और दूसरे केस उसके खिलाफ चल रहे हैं।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि कोर्ट ने सचिन खोखर को चार घंटे के पैरोल पर छोडा था। जिसके बाद सचिन को नैनीताल से हरिद्वार लाया गया था। शनिवार को उसी रूडकी में शादी कराई गई। जानकारी के अनुसार चीनू पंडित गैंग से उसे जान का खतरा था इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
शादी के लिए सचिन को पुलिस अपने साथ लेकर आई थी। शादी के लिए कोर्ट से पेरोल पर सचिन को चार घंटे की मोहलत दी मिली थी। सचिन ने अपनी प्रेमिका शिवी चौधरी के साथ शादी की सभी रस्में पूरी की। विवाह स्थल पर चारो तरफ से पुलिस का पहरा था।करीब पौने बारह बजे गंगनहर कोतवाली के रामनगर स्थित सनातन धर्मशाला में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शादी की रस्म शुरू हुई। इसके लिए धर्मशाला को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद सचिन को पुलिस वालों ने शादी की बधाई दी। वहीं सुनील राठी सहित कई नामी बदमाशों और शार्प शूटरों ने भी सचिन को इस मौके पर बधाई दी व जो नही आ सके उन्होंने बधाई संदेश भेजे। जानकारी के अनुसार सचिन और गाजियाबाद निवासी शिवी चौधरी कॉलेज में साथ पढ़ते थे दोनों ही एक दूसरे को पहले से पसंद करते थे। जेल में बन्द रहने पर भी दोनों की दोस्ती बरकरार रही, जिसके बाद आपसी सहमति से दोनों ने विवाह रचाया। निसमे दोनों पक्षो के नजदीकी रिश्तेदार व दोस्त भी मौजूद रहे।

Previous articleरामनगर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Next article5 से 8 नवम्बर तक देहरादून जाने वाली ट्रेने रहेंगी रद्द, हरिद्वार से शुरू और खत्म होगा देहरादून का सफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here