कोटद्वार में शादी में दरोगा ने गोली चलाई, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। दरोगा गिरफ्तार

0
4982

कोटद्वार। रविवार(कल) रात देवीरोड स्तिथ एक शादी में दिल्ली से आये दिल्ली पुलिस के दरोगा की रिवाल्वर से गोली चलने से एक बराती गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दरोगा अनिल द्विवेदी अपनी पिस्टल को बेल्ट पर लगा रहा था, इसी दौरान देर रात उनकी पिस्टल से गोली चल गई जिसके बाद शादी का माहौल अचानक दहशत के माहौल में बदल गया। ये गोली लालपुर निवासी अनिल भारद्वाज पुत्र प्रेम बल्लभ भारद्वाज को लग गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा अनिल को निजी वाहन से उपचार के लिए स्थानीय राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। अनिल भारद्वाज की माँ सरोजनी भारद्वाज पत्नी प्रेम बल्लभ भारद्वाज ने कोतवाली में अनिल द्विवेदी के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज कराकर उचित कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल ने बताया कि सरोजनी देवी की तहरीर के आधार पर अनिल द्विवेदी के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वह फरार चल था लेकिन पुलिस ने उसे सुबह लगभग साढ़े 7 बजे कौड़िया के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleउत्तराखण्ड में इस जगह गैस सिलेंडर के ट्रक में आग लगने से हड़कम्प
Next articleरुद्रप्रयाग में ग्रामप्रधान ही खा गया शौचालय, जानिए कैसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here