उत्तराखण्ड में शादियों में बैंड बजाएगी पुलिस, एक जवान की म्यूजिक एलबम भी हुई रिलीज़

0
2626

हरिद्वार- जो कहते है कि पुलिस सिर्फ लाठी-डंडे और बन्दूक चलाना ही जानती है वो जान ले कि पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड भी बहोत अच्छी तरह बजाना जानती है।
आपको ये सुनकर शायद थोड़ी हैरानी हो लेकिन हरिद्वार में पुलिस के जवानों ने आर्केस्ट्रा बैंड तैयार किया है जो लोगो के निजी समारोह और उत्सवों में भी अपनी प्रस्तुति देगा। यही नहीं शादी व अन्य अवसरों में भी औरों से कम रेट पर इस बैंड को बुक कराया जा सकता हैं।आपको बता दें कि हरिद्वार की 40वीं वाहिनी कैंपस में तैनात इंडियन रिजर्व बटालियन आईआरबी द्वितीय के जवानों ने ये आर्केस्ट्रा बैंड बनाया है। तीन दिन पूर्व इस बैंड का कंपनी के कमांडर अरुण मोहन जोशी ने उद्धाटन भी किया। कंपनी के डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि सात जवानों के इस बैंड को बनाने में सभी जवानों ने सहयोग किया है और कंपनी ने इसे और बेहतर बनाने के लिए एक मास्टर भी रखा है। इससे होने वाली आय से जवानों की जायज जरूरतों को पूरा किया जाएगा।इस बैंड में कुछ जवान गाने का सौखीन भी है। यहा तक कि एक जवान जितेंद्र की तो म्युजिक एलबम भी रिलीज हो चुकी है। काम के बाद जवानों के तनाव को गायन और मनोरंजन से कम के करने का ये एक अच्छा जरिया है।

Previous articleकोटद्वार में आधे से ज्यादा सड़को पर जीप-टैक्सी स्टैंड। लेकिन अपने घर के आगे खड़ी गाड़ी का हो रहा चालान
Next articleकोटद्वार में नगर पालिका अध्यक्ष पर डस्टबिन घोटाले का आरोप। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध में पुतला फूंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here