कोटद्वार में सात साल की बच्ची को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती

0
3148

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के लकड़ी पड़ाव में एक बच्ची करंट लगने से बेहोश हो गई। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लकड़ी पड़ाव निवासी आसिफ ने बताया कि उसकी सात वर्ष की पुत्री आलिया बीते बुधवार शाम को घर के आंगन में खेल रही थी। तभी आंगन के पास लगे कूलर के पास उसकी गेंद चली गई। गेंद को उठाते समय उसका हाथ कूलर पर लग गया। कूलर पर हाथ लगते ही उसे करंट का तेज झटका लगा, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे बेस अस्पताल में लेकर आए। इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे भर्ती कर दिया।

Previous articleकोटद्वार में सांड ने किया युवक को घायल, AIIMS ऋषिकेश के लिए रैफर
Next articleकोटद्वार के तड़ियाल चौक से सार्वजनिक पानी की टंकी चोरी, दुकानदारों से लेकर राहगीरों तक को पानी के लिए परेशानी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)