रुड़की में सेना के लिए आई बारूद की खेप से 50 कार्टेज गायब

0
1375

रुड़की। रुड़की में सेना के लिए आई बारूद की खेप मे से 50 कार्टेज संदिग्ध परिस्थितियो में गायब हो गए। इस बावत सेना ने कोतवाली पुलिस को एक रिपोर्ट भेजी है।
अंबाला में सेना के गोला बारूद का डिपो है। बताया गया कि इस डिपो से रुड़की मे सेना के लिए गोला बारूद की खेप भेजी गई थी। गारद की निगरानी में यह खेप 12 अगस्त को रुड़की पहुंची। जिन बॉक्स में बारूद और कार्टेज आए थे, वह सभी सील बंद थे। इस खेप का
रुड़की छावनी पहुंचने पर जब मिलान हुआ तो 7.62 बोर के 50 कार्टेज कम मिले, जबकि अभिलेखों में इन कार्टेज को भेजे जाने का ब्यौरा दर्ज था।
इस बावत सेना के मेजर एडजूडेंट कमांडिंग आफिसर डीके कौशिक ने एक रिपोर्ट कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस दी है, जबकि अंबाला डिपो को भी रिपोर्ट को भेजी जा रही है। सोमवार की दोपहर को इस मामले को लेकर कैप्टन सुरजीत बरार भी कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे।
पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया गया है कि 50 राउंड कार्टेज कम निकले हैं।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सेना की तरफ से तहरीर नही मिली है। सेना की तरफ से केवल रिपोर्ट मिलने की उन्होंने पुष्टि की है। इंस्पेक्टर ने डिपो से ही कम कार्टेज आने की आशंका जताई है। उधर, सेना की तरफ से इस पर कोई बोलने को तैयार नही है।

Previous articleकोटद्वार में बच्चे का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी, बच्चा चकमा देकर भाग निकला
Next articleउत्तराखण्ड का एक और लाल नरेंद्र सिंह बिष्ट शहीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here