मॉडल की डेथ मिस्ट्री

हरिद्वार की मॉडल का मुम्बई में मर्डर

मुम्बई —सोमवार की रात को मॉडल कृतिका चौधरी की डेड बॉडी उनके ही घर से मुम्बई पुलिस को मिली। कृतिका का घर पिछले कई दिनों से बंद था ,पडोस में रहने वाले लोगो को जब अजीब प्रकार की बू आने लगी तो उसके बाद वह के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

पुलिस को कृतिका के सर पर चोट के निशान मिले बाकी की बॉडी पूरी तरह सड़ गई थी।

 

कृतिका काफी लंबे समय से मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के भैरवनाथ सोसाईटी के पांचवी मंज़िल के रूम नंबर 503 में रहती थी व मूल रूप से हरिद्वार की रहने वाली थी।

 

पुलिस ने फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और  रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है। फिलहाल शुरुवाती तौर पर अंबोली पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट  का मामला ही दर्ज किया है ।

कृतिका ने फिल्म रज्जो से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।जिसमे अभिनेत्री कंगना रनौत  लीड भूमिका में थी इसके अलावा वो और भी फिल्मों में और   सीरियल में भी काम कर चुकी है,

 

फिलहाल पुलिस इस मौत की पहेली को सुलझाने में जुट गई है और पुलिस को पोस्टमॉर्टम के रिपोर्ट का इंतज़ार है उसके बाद पुलिस का आगे का क्या रुख होगा ये तो वक़्त ही बताएगा.. फिलहाल अभी पुलिस को इंतज़ार है pm रिपोर्ट का।

 सीमा खत्री

Previous articleदेहरादून में सीआईएसफ अफसर के घर डकैती, डीआईजी, कप्तान ने मौके पर डाला डेरा
Next articleशाहिद जीत बहादुर सिंह थापा को हरिद्वार में अंतिम विदाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here