गढ़वाल का प्रवेश द्वारा कहे जाने वाले कोटद्वार नगर में बाहरी लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कबाड़ी हो, फेरीवाले हो या फल सब्जी बेचने वाले…इनके सत्यापन को लेकर चालान पुलिस कही जाने वाली स्थानीय पुलिस कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फड़ लगाकर व्यापार करने वाले बाहरी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। और इन्हे देखकर अनदेखा करने वाली पुलिस खुद उसी जगह राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े होकर गाड़ियों के चालान काट रही होती है।
पुलिस ने इन में से कुछ का सत्यापन भले की किया हो लेकिन हैरानी की बात ये है की लोकल व्यक्ति तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने से पहले कई बार सोचता है और ऐसे में वो लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण कर रहे है जो कुछ ही दिन पहले व्यापार करने कोटद्वार पहुंचे है। कई जगह देखा गया है की एक बार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण होना शुरू हुआ है तो वो फिर लगातार बढ़ता चला गया है और बाद में उन अतिक्रमणकारियों से जगह खाली कराना बहुत मुश्किल हो जाता है।
कोटद्वार फ्रूट एसोशियेसन के अध्यक्ष अहसान अहमद के अनुसार ऐसे फल विक्रेताओं का रिकॉर्ड एसोशियेसन के पास नही है, क्योंकि इनके द्वारा एसोशियेसन से कोई संपर्क नहीं किया गया है। ये लोग कहा से आए है कहा रहते है लोकल में इनकी गारंटी किसने ली है, ऐसी कोई जानकारी एसोशियेसन के पास नही है। अगर कोई व्यापार करने आता भी है और उसका उद्देश्य सही है, वह व्यापारी अपराधिक प्रवृति का नही है तो क्यों अब तक उनके द्वारा किसी भी लोकल एसोशियेसन में पंजीकरण कराया गया। ऐसे में पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से इस ओर ध्यान अवश्य देना चाहिए।