कोटद्वार में अपराध बढ़ता देख आखें मूंद कर बैठी पुलिस, सिर्फ चालान काटने तक सीमित पुलिस

0
1544

गढ़वाल का प्रवेश द्वारा कहे जाने वाले कोटद्वार नगर में बाहरी लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कबाड़ी हो, फेरीवाले हो या फल सब्जी बेचने वाले…इनके सत्यापन को लेकर चालान पुलिस कही जाने वाली स्थानीय पुलिस कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फड़ लगाकर व्यापार करने वाले बाहरी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। और इन्हे देखकर अनदेखा करने वाली पुलिस खुद उसी जगह राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े होकर गाड़ियों के चालान काट रही होती है।

पुलिस ने इन में से कुछ का सत्यापन भले की किया हो लेकिन हैरानी की बात ये है की लोकल व्यक्ति तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने से पहले कई बार सोचता है और ऐसे में वो लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण कर रहे है जो कुछ ही दिन पहले व्यापार करने कोटद्वार पहुंचे है। कई जगह देखा गया है की एक बार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण होना शुरू हुआ है तो वो फिर लगातार बढ़ता चला गया है और बाद में उन अतिक्रमणकारियों से जगह खाली कराना बहुत मुश्किल हो जाता है। कोटद्वार फ्रूट एसोशियेसन के अध्यक्ष अहसान अहमद के अनुसार ऐसे फल विक्रेताओं का रिकॉर्ड एसोशियेसन के पास नही है, क्योंकि इनके द्वारा एसोशियेसन से कोई संपर्क नहीं किया गया है। ये लोग कहा से आए है कहा रहते है लोकल में इनकी गारंटी किसने ली है, ऐसी कोई जानकारी एसोशियेसन के पास नही है। अगर कोई व्यापार करने आता भी है और उसका उद्देश्य सही है, वह व्यापारी अपराधिक प्रवृति का नही है तो क्यों अब तक उनके द्वारा किसी भी लोकल एसोशियेसन में पंजीकरण कराया गया। ऐसे में पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से इस ओर ध्यान अवश्य देना चाहिए।

Previous articleपौड़ी जनपद के कई गांवों में लगा नाईट कर्फ्यू। बाघ के आतंक के कारण प्रशासन ने लिया फैसला
Next articleपॉलीहाउस बनेंगे राज्य के कृषकों के लिए आय का बड़ा जरिया, धामी सरकार ने 304 करोड़ रुपये को दी मंजूरी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)