SDRF ने परमार्थ घाट में डूबे युवक के शव को किया बरामद

0
51
देहरादून : SDRF उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार – परमार्थ घाट में डूबे युवक के  शव को किया बरामद। परमार्थ घाट पर गंगा नदी में डूबे युवक के शव को  SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आज बरामद कर लिया गया है ।  SDRF पोस्ट ढालवाला  से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम कल से उक्त युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। कल 21 मार्च 2022 को उक्त युवक के डूबने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई थी।  उक्त युवक तकरीबन तीस लोगों के  ग्रुप के साथ गुजरात से हरिद्वार घूमने आया था। जिसके उपरांत वह परमार्थ घाट पर नहाने गया था और अचानक पैर फिसल जाने के कारण पानी के बहाव में बह गया।
SDRF टीम द्वारा कल से  लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था व आज 22 मार्च 2022 को सर्चिंग के दौरान SDRF   डीप डाइविंग टीम के डीप डाइवर्स द्वारा पानी की  गहराई में जाकर उक्त युवक नाम  तुषार पुत्र अजय भाई राठौर उम्र 19 वर्ष निवासी  P. S  गांधी ग्राम जिला राजकोट गुजरात के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। SDRF टीम से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम आरक्षी ओम प्रकाश, आरक्षी विक्रम नेगी आरक्षी अनिल कोटियाल, फायरमैन लक्ष्मण पैरामेडिक्स अमित व चालक  कपिल कुमार सर्च ऑपरेशन में शामिल रहे।
Previous articleकोटद्वार में स्मैक के साथ तीन नशेड़ी गिरफ्तार। स्मैक बेचने वाले नदीम की तलाश में पुलिस
Next articleनोएडा : छलेरा में हुआ नि:शुल्क प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र का शुभारम्भ
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)