रुड़की में उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाबू जुल्फिकार को आज विजिलेंस की टीम ने जलालपुर निवासी एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में बाबू से विजिलेंस टीम ने कई घण्टे बन्द कमरे मे पूछ ताछ की जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए टीम बाबू को अपने साथ लेकर चली गयी। आरोप है कि बाबू खनन के ट्रेक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।