कोटद्वार। कोटद्वार में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रही, जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वही शुक्रवार सुबह देवीरोड़ पर स्कूटी और ट्रक की टक्कर में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए यहां चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया।चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीम्बूचौड़ निवासी 16 वर्षीय सुमित पुत्र दिनेश पुण्डीर भाबर से स्कूटी में सवार होकर बाजार की ओर आ रहा था। तभी अचानक सिम्मबलचौड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए यहां राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भत्र्ती कराया गया। चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया।