नई दिल्ली- शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के मुख्यालय में भारत और पाकिस्तान के इस संगठन में प्रवेश को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बहुत बड़ी भूल हुई।

दरअसल आयोजकों द्वारा पाकिस्तान की झांकी में लालकिला और तिरंगा दिखा दिया और उसे लाहौर का शालीमार गार्डन बता दिया।

कार्यक्रम के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी, चीन में भारत के राजदूत विजय गोखले, पाकिस्तान के राजदूत मसूद खालिद और अन्य लोग मौजूद थे। भारत और पाकिस्तान के राजदूतों ने आयोजकों को इस भूल के बारे में जानकारी दी।
बाद में कार्यक्रम के आयोजकों ने इसके लिए माफी भी मांगी। उनके अनुसार वे तैयारियां करते समय भारत और पाकिस्तान के फोटो को क्रास चेक नहीं कर पाए थे, क्योंकि दोनों ही पहली बार कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

गुरुवार को एससीओ मुख्यालय में भारत और पाकिस्तान का झंडा फहराया जाएगा, जिसके साथ ही दोनों देशों का इस संगठन में प्रवेश हो जाएगा। बताते चले कि पिछले सप्ताह अस्ताना में एससीओ की शिखर बैठक में भारत और पाकिस्तान को इस संगठन में शामिल किया गया था।

Previous articleहरिद्वार में सरकारी अस्पताल की खुदाई में निकला शराब का जखीरा
Next articleसिर्फ सुंदर और कुंवारी लड़किया ही संभालती है यहा ट्रैफिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here