अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार)
स्कूलों में लगातार बढ़ रही फीस और शिक्षा के गिरते स्तर को देखते हुए पिछले तीन दिनों से दुगड्डा ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा कई प्राइवेट स्कूलो में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कई कमिया पायी गयी।
उप शिक्षाधिकारी द्वारा खुद क्लास में जाकर बच्चो से उनकी समस्याएं पूछी गयी। साथ ही पूछा गया कि क्या आपकी किताबे हर साल बदली जाती है, एक ही टीचर आपको कितने विषय पढ़ाते है, किताबो और स्कूल ड्रेस को एक ही दुकान से लेने को लेकर क्या आपके ऊपर कोई दबाव बनाया जाता है। पीने के पानी से लेकर शौचालय, बच्चो के लिए उपलब्ध प्राथमिक उपचार की सुविधा व महिला स्टाफ को साथ लेकर छात्राओ की निजी शारीरिक समस्याओ के लिए स्कूल में उपलब्ध व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल फीस के पिछले तीन साल के रिकॉर्ड व अन्य फीस की भी पूरी जानकारी व आरटीई के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों की भी जानकारी ली गयी, इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा तय मानकों के अनुसार अध्यापको की योग्यता की भी जांच की गई।