बढ़ती फीस और शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर कोटद्वार के स्कूलों में हुआ निरीक्षण, आप भी देखे हाल

0
1872

अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार)

स्कूलों में लगातार बढ़ रही फीस और शिक्षा के गिरते स्तर को देखते हुए पिछले तीन दिनों से दुगड्डा ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा कई प्राइवेट स्कूलो में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कई कमिया पायी गयी।

उप शिक्षाधिकारी द्वारा खुद क्लास में जाकर बच्चो से उनकी समस्याएं पूछी गयी। साथ ही पूछा गया कि क्या आपकी किताबे हर साल बदली जाती है, एक ही टीचर आपको कितने विषय पढ़ाते है, किताबो और स्कूल ड्रेस को एक ही दुकान से लेने को लेकर क्या आपके ऊपर कोई दबाव बनाया जाता है। पीने के पानी से लेकर शौचालय, बच्चो के लिए उपलब्ध प्राथमिक उपचार की सुविधा व महिला स्टाफ को साथ लेकर छात्राओ की निजी शारीरिक समस्याओ के लिए स्कूल में उपलब्ध व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल फीस के पिछले तीन साल के रिकॉर्ड व अन्य फीस की भी पूरी जानकारी व आरटीई के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों की भी जानकारी ली गयी, इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा तय मानकों के अनुसार अध्यापको की योग्यता की भी जांच की गई।

उप शिक्षाधिकारी ने जानकारी दी कि निरीक्षण दो टीमो द्वारा किया जा रहा है जिसमे कई जगह वो स्वयं जा रहे है व बाकी विद्यालयो में खंड अन्य अधिकारी जा रहे है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा अनियमितताएं बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में पाई गई व ज्यादातर स्कूलो में पाया गया कि बिना कोई ठोस वजह के किताबे हर साल बदली गयी जबकि उनके अंदर का पाठ्यक्रम बदला हुआ नही दिखा और ये ही सबसे बड़ी शिकायत अभिभावकों द्वारा हमे मिली है। जिन भी विद्यालयो में कमिया पायी गयी उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा व अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा यदि वो उचित जवाब नही दे पाए तो उनके विरुद्ध संबंधित बोर्ड को सूचित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleउत्तराखण्ड सरकार ने दो विभागों के नाम बदले, ये है नए नाम
Next articleडीएम मंगेश घिण्डियाल ने अभिभावक और दोस्त बनकर सुनी बच्चो की दास्तां, साथ खाया मिड डे मील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here