सतपुली। श्रावण मास की 22 जुलाई को चढ़ने वाले जल के लिए नयारघाटी के दंगलेश्वर महादेव मंदिर सतपुली से डाक कांवड़ का दल कल 20 जुलाई को जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अजय पंवार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डाक कांवड दल अपने नियत समय पर दंगलेश्वर महादेव में पूजा अर्चना कर कल 20 जुलाई को हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगा। जिसके बाद 21 जुलाई को सुबह जल लेकर डाक दल हर की पैडी से निकलकर दंगलेश्वर धाम के लिए प्रस्थान करेगा। 22 जुलाई को ब्रहमुर्हत पर जलाभिषेक किया जायेगा। यदि कोई भी कांवडिया इस डाक कांवड में शामिल होना चाहिता है तो रजनीश जुयाल, अजय पंवार, डब्बल सिंह से संपर्क कर सकते हैं।