पौड़ी जनपद के सतपुली नगर पंचायत में एक विशेष सम्प्रदाय के व्यक्ति द्वारा एक मंदिर की तश्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई। जिसके बाद सतपुली बाजार में तनाव का माहौल है गुस्साए लोगों ने व्यक्ति की दुकान में तोड़ फोड़ की और फिलहाल पूरा बाजार बंद करा दिया गया है। कोटद्वार व पौड़ी से तत्काल पुलिस फ़ोर्स सतपुली भेज दी गयी वही डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुचने वाले है।
सतपुली थाना इंचार्ज के अनुसार युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके नाम से किसी और ने फेसबुक आईडी बनाकर ये पोस्ट डाली है। गुस्साए लोगों को शांत करते हुए उनसे कहा गया कि आप थाने लिखित शिकायत दे जिसके बाद इसकी जांच की जाएगी व दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है