मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेंद्र कठैत के नेतृत्व में सतपुली पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान सतपुली के पास हरियाणा नंबर की टाटा सफारी प्राइवेट गाड़ी HR51 Y6111 से 19 पेटी शराब और 3 पेटी बीयर बरामद की l वाहन चालक राहुल नेगी पुत्र यतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कोटा पो. बदलपुर, ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया की वह संगलाकोटी से शराब सतपुली लेकर आ रहा थाl पुलिस ने आबकारी ऐक्ट के तहत वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।