सतपुली। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी ने कहा कि स्थानीय होटलों में शराब परोसे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही है। जिसके चलते अब
पुलिस होटलों में शराब परोसने पर होटल स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
रविवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने होटलों में शराब परोसने, बढ़ती चोरियां, गड़बड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था पर एसएसपी
के सामने रोष जाहिर किया। इस पर एसएसपी जगतराम जोशी ने अधीनस्थों को होटलों में शराब पीने की इजाजत देने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही 15 दिनों के भीतर फेरी वालों के सत्यापन करने के भी निर्देश दिये है। इस मौके पर थानाध्यक्ष
आरएस कठैत, व्यापार मंडल अध्यक्ष थामेश्वर कुकरेती, जगदंबा डंगवाल, संजय मिश्रा, यूएस रावत, सुरजन रौतेला, एसएन वेदी, महेश मिश्रा, रणधीर नेगी, मुकेश मिश्रा, हरीश स्वामी, अमरदीप पाल, सुनील डंडरियाल, विनोद घिल्डियाल, मुकेश पाल आदि कई संगठनों के
प्रतिनिधि मौजूद थे।

Previous article16 जून को बंद रह सकते है कई पेट्रोल पंप
Next articleश्रीनगर में बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता ने भी तोड़ा दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here