कोटद्वार के बाद अब सतपुली कांसखेत मार्ग पर बांघाट पुल हुआ छतिग्रस्त

0
76

सतपुली: पौड़ी जनपद के सतपुली कांसखेत मोटर मार्ग पर 1979 में बने दो ब्लाकों को जोड़ने वाला बांघाट पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त पुल पर खनन के डंपरों की आवाजाही जारी है। जिससे पुल के टूटने का खतरा बना हुआ है। यदि समय रहते पुल की मरम्मत नहीं करवाई गई तो क्षेत्र के दो विकास खंड़ों का संपर्क टूट जाएगा। जिसके लिए बांघाट से सतपुली पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर नहीं बल्कि 90 किलोमीटर का सफर तय करना होगा।
वर्ष 1979 में उक्त पुल का निर्माण करवाया गया था। लेकिन, क्षमता से अधिक वाहनों के दौड़ने से आज पुल क्षतिग्रस्त स्थिति में पहुंच गया है। स्थानीय निवासी कुलदीप गुसांईं का कहना है कि बांघाट पुल पर लगातार ओवरलोडेड खनन के डंपरों की आवाजाही के चलते पुल धराशायी होने के कगार पर है लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। कहा कि अभी भी इस पर संज्ञान नही लिया गया तो पुल पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Previous articleदेहरादून में एक महीने पहले बेटे ने लगाई थी फांसी अब पिता ने भी बेटे की याद में उसी कमरे में लगाई फांसी
Next articleकोटद्वार में बच्चे का हुआ अपहरण। घर वापस पहुंचकर सुनाई अपहरण की पूरी कहानी