रूद्रप्रयाग जिले में पशु चिकित्सक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है, डॉक्टर रूद्रप्रयाग के बेलनी में किराये पर रहता था, दो दिन से कोई हलचल न होने तथा दरवाजा अंदर से बंद होने से पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर दरवाजा तोडा और शव को कब्जे में लिया। डाॅक्टर का शव कमरे के अंदर आधा चारपाई तथा सर जमीन पर रखी छोटी बाल्टी में था पडा और मुंह और नाक के रास्ते से खून निकल रहा था ।