लैंसडौन में ड्यूटी पर तैनात सैनिक से अभद्रता करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
4768

लैंसडौन। लैंसडौन छावनी छेत्र में ड्यूटी पर तैनात सैनिक के साथ अभद्रता व मारपीट करने के प्रयास में दो युवकों रोहित चौहान (26) व प्रमोद सिंह (24) के खिलाफ लैंसडौन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपित दोनों युवकों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
इस संबंध में लैंसडौन थाने के प्रभारी निरीक्षक खजान सिंह चौहान ने बताया कि नायक सूरज सिंह की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपित दोनों युवकों पर गत रात्रि बिना हेलमेट जसवंत द्वार के निकट मोटर साइकिल से घूमने के दौरान रोकने पर उनके द्वारा अभद्रता करने का आरोप है। वही सेना की क्यूआरटी टीम की ओर से दोनों युवकों को जब गाधी चौक के निकट पकड़ा गया, तो उन्होंने फिर से सैनिकों के साथ अभद्रता की। जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Previous articleगाड़ियों की हैडलाइट पर नैनीताल हाइकोर्ट का बड़ा फैसला, आप भी रक्खे ध्यान
Next articleयूपी में मुस्लिमों के लिए भी मैरिज रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here