दुःखद : नदी में नहाते समय डूबने से 02 बच्चों की मौत

0
79

चम्पावत : जहां एक तरफ होली का जश्न है। वहीं, तीन हादसों के कारण गम का माहौल भी है। पहला हादसा होलिका दहन के दिन पौड़ी जिले में हुआ, जहां हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। एक हादसा बागेश्वर के कपकोट में हुआ, जहां करंट लगने से एक की मौत हो गई। अब एक और दुखद खबर चंपावत से आई है, जहां नहाते वक्त नदी में डूबने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बनबसा हुड्डी नदी में नहाते वक्त 2 बच्चों की डूब कर मौत हो गई। मृतकों की पहचान वियोम चंद सोराड़ी (16) निवासी भजनपुर बनबसा और रितेह बटोला (17 ) निवासी नियर बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप बनबसा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सुबह के समय नदी में नहाने चले गए थे। लगभग 8.45 बजे हादसा हुआ। दोनों बच्चे क्लास 9वीं पढ़ते थे। होली के दिन बनबसा क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना से शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Previous articleउमेश की राह में कौन अटका रहा हैं रोड़े, नैनीताल हाईकोर्ट में शपथ रोकने के लिए याचिका दायर
Next articleउत्तरकाशी : दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)