सांप के काटने से किशोरी की मृत्यु, कोटद्वार हॉस्पिटल में नही मिला इलाज

0
4349

कोटद्वार। कोटद्वार के मानपुर में किशोरी को सांप ने डंस लिया। वह पांचवी कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा की मौत से परिजनों के साथ विद्यालय प्रशासन भी स्तब्ध है।
ग्राम मानपुर निवासी सुरेंद्र सिह की पुत्री तनीषा शांतिबल्लभ मेमोरियाल इंटर कॉलेज में कक्षा पांच की छात्रा थी। शनिवार की रात वह बेड पर सोई हुई थी, करीब रात के दो बजे सोते समय तनीषा को सांप ने डंस लिया। सांप के काटने पर तनीषा ने शोर मचा दिया और
उसकी हालत खराब हो गई। परिजनों ने रात में ही आनन-फानन में उसे राजकीय संयुक्त
अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते देहरादून के लिए रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही तोड़ दिया।
शान्ति वल्लभ मेमोरियल इण्टर कॉलेज मानपुर ने विद्यालय की कक्षा पांच की छात्रा तनीषा की सर्प दंश के कारण हुई आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही एक मीनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार के लिए परमात्मा से इस अपूरणीय एवं असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

Previous articleअब ट्रेन में खाने के लिए रेलवे नही करेगा आपको मजबूर, रिसर्वेसन के समय यात्री को मिलेगा विकल्प
Next articleसिद्धबली मंदिर से बाइक चोरी, पुलिस व सीसीटीवी भी निगरानी में फेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here