आज दो जुलाई को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मुरादाबाद मनोज कुमार द्वारा रेलवे सुरक्षा बल मुरादाबाद मंडल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एकता दौड़ का शुभारंभ रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक से होते हुए पीली कोठी से डीआरएम ऑफिस तक संपन्न की गई। जिसमें सहायक सुरक्षा आयुक्त मुरादाबाद त्रिलोक सिंह रावत के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।