रुड़की- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गंगनहर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर शहर में बड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस द्वारा गंगनहर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को लम्बे समय से मिल रही थी की नगर में कुछ लोग सेक्स रैकेट चला रहे हैं । इस पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस ने अधीक्षक केके वीके ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम को इसके जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की प्रेमनगर कालोनी के क्षेत्र में सेक्स रैकेट का धंधा जोरों पर चल रहा है। सूचना मिलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व कोतवाली गंगनहर की टीम ने संयुक्त रुप से मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापेमारी की, तो उक्त स्थान से पुलिस ने दो महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया, बताया जा रहा है कि जिस होटल में ये मीले वो होटल किसी कांग्रेसी नेता का है।
उन्होंने बताया कि छापेमारी की इस कार्रवाई में पुलिस ने सहारनपुर की एक युवती को भी बरामद किया है जिसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर यहां लाया गया था।
उन्होंने इनके नामों का खुलासा करते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान टीम द्वारा यशपाल पुत्र श्रीधर निवासी थिथकी व बाॅबी पुत्र कालू निवासी तांशीपुर थाना क्षेत्र मंगलौर के साथ हीना पत्नी सुरेश पाल निवासी मौहल्ला जाफरनबाज निकट आर्य कन्या इण्टर काॅलेज थाना कुतुबशेर सहारनपुर व सोनम अरोड़ा पत्नी रामपाल निवासी प्रेमनगर रामनगर रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांर्गत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इस धंधे की मुख्य आरोपी हेमा रावल जो कि एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी है फरार चल रही है।और पहले भी इसी आरोप में जेल जा चुकी है। उक्त सभी के आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौके से टीम को साक्ष्य के रुप में एक डायरी भी मिली है जिसमें कईं सफेदपोशों से उसके सम्पर्क में रहने की आशंका है। इस पर अभी गहनता से जांच की जा रही है । जांच के बाद नकाबपोशों को बेनकाब करने की बात भी कही। पत्रकार वार्ता के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक साधना त्यागी, गंगनहर कोवाली प्रभारी अमर चन्द शर्मा, काॅन्सटेबल कुशलानन्द, प्रदीप सिंह, अमरदीप, बृजमोहन, व सीमा चैधरी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की और से यूनिट की इस सफलता के लिए पीठ थपथपाई गई।
हेमा रावल है भाजपा में सक्रियः
पुलिस ने हेमा रावल को सेक्स रैकेट का मुख्य आरोपी बताया है। हेमा रावल पिछले कई वर्षों से भाजपा में सक्रिय है और इस दौरान कई प्रमुख पदों पर भी रह चुकी है। वर्तमान में भी हेमा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य है। और सूत्रों की माने तो हेमा के कई बड़े नेताओं से अच्छी बातचीत है। पिछले करीब एक हफ्ता पहले युवा भाजपा नेता आलमगीर ने हेमा रावल पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करवाया था।