रूडकी : खड़े ट्रक में लगी अचानक आग, फायर सर्विस ने भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

0
63

हरिद्वार। सोमवार की सुबह अचानक एक खड़े ट्रक में आग लग गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। घटना रुड़की शहर के ढंडेरा गांव में हुई।

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में आज तड़के एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Previous articleलालकुआं : डंपर ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे भाई-बहन को मारी टक्कर, बालिका की मौत
Next articleहरिद्वार : नील गाय से टकराया वाहन, महिला की मौत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)