कोटद्वार– कोटद्वार सहित गढ़वाल के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर। 24 फरवरी को कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सेवायोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को दस बजे से राजकीय इंटर कॉलेज मोटाढांक, कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा इस रोजगार मेले में चयन संबंधी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले युवाओं को श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार और लैंसडौन में पंजीकरण करवाना होगा।कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में चयन के समय ही सारी सभी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। इस रोजगार मेले में चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ ही अन्य आवश्यक अभिलेख साथ में लाने होंगे। बेरोजगार अभ्यार्थियों से अपील की गई है कि इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लैंसडौन, नगर सेवायोजन कार्यालय, पौड़ी , श्रीनगर गढ़वाल में शिक्षण एवं रोजगार मार्गदर्शन कार्यालय कोटद्वार में 22 फरवरी तक रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए अलग से उपलब्ध पंजीकरण फॉर्म भरकर जमा करना होगा। क्षेत्रीय लैंसडौंन सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी कपिल पांडे ने जानकारी दी कि पंजीकरण रोजगार कार्यालय में नियमित रूप से किये जाने वाले पंजीकरण से अलग है और रोजगार मेले में प्रतिभाग किये जाने के लिए ही मान्य होंगे। साथ ही ये भी बताया कि बिना पंजीकरण कराये कोई भी आवेदक इस रोजगार मेले में प्रतिभाग नहीं कर पायेगा।