दुगड्डा के निकट सेंधीखाल मार्ग पर खाई में गिरी कार, दुगड्डा पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुचाया

0
400

कोटद्वार। आज दुगड्डा क्षेत्र के अंतर्गत सेंधीखाल मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों को दुगड्डा पुलिस ने रेस्क्यू कर सकुशल निकाला।
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि आज चौकी दुगड्डा पर सूचना प्राप्त हुई कि सिंधी खाल दुगड्डा मोटर मार्ग पर एक आई-20 कार गहरी खाई में गिर गयी है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी श्री दीपक पंवार मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू किया गया। उक्त वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु संयुक्त चिकित्साल कोटद्वार भेजा गया।घटना में ऋषभ राणा निवासी गोकुल पुरी, दिल्ली उम्र- 21 वर्ष, ऋषभ माथुर पुत्र राजकुमार माथुर, निवासी आगरा उम्र-23 वर्ष, अभिषेक पाण्डे पुत्र प्रवीण पाण्डे निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ उम्र- 29 वर्ष और आशीष गिल पुत्र सुरेश गिल, निवासी पल्लभरपुर मेरठ उम्र- 22 वर्ष घायल हो गए। पुलिस टीम में दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, कांस्टेबल प्रकाश, रमेश शामिल रहे।

Previous articleबॉलीवुड सिंगर सोनिया आनंद रावत की फेसबुक पोस्ट से मचा हंगामा, उत्तराखण्ड में कांग्रेस की हार के लिए प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव को ठहराया जिम्मेदार
Next articleकोटद्वार कण्वाश्रम में आर्य समाज द्वारा युवक चरित्र निर्माण व योग साधना शिविर का होगा आयोजन