कोटद्वार के किशनपुर-त्रिलोकपुर मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पूर्व सैनिक को टक्कर मार दी। जिसके बाद घायल को स्थानीय लोग बेस अस्पताल लेकर गए, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युम्न नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे लछमपुर निवासी पूर्व सैनिक पीएस रावत, उम्र 52वर्ष। मोटर साइकिल से किशनपुर बाजार से घर के गेट पर पहुंचे ही थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
जिसके बाद वे नहर की पटरी पर गिर पड़े और अचेत हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और घायल को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साथ ही बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद संबंधित बाइक सवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला युवक एक स्कूल का छात्र है। वह बाइक भी किसी दूसरे की मांग कर लाया था।