कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर मैक्स खाई में गिरी। एक कि मौत

0
160

पौड़ी जनपद के अंतर्गत कोटद्वार-पुलिंडा-मथाणा मार्ग पर एक मैक्स खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक को हल्की खरोंच आई है। कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
कोटद्वार-पुलिंडा-मथाणा मार्ग पर कांडई गांव निवासी अर्जुन सिंह (मृतक का भाई) ने बताया कि उसका भाई आनंद सिंह (58) गांव में खेती-बाड़ी का काम करता था। कल बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे वह किसी काम से कोटद्वार जाने के लिए मथाणा मार्ग पर एक मैक्स में बैठा। मैक्स में वाहन चालक सुरेंद्र और उसका भाई आनंद सिंह ही सवार थे। कुछ देर आगे चलने के बाद अचानक मैक्स अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मैक्स गिरने की सूचना मिलते ही वे ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल आनंद सिंह को बाहर निकाला। जबकि वाहन चालक सुरेंद्र को मामूली खरोंच आई हैं। गंभीर घायल आनंद को बेस अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में आनंद सिंह की मौत हुई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Previous articleउत्तराखंड शासन ने किये IPS व PPS अधिकारियों के बम्पर तबादले, कई जिलो के बदले कप्तान, देखें सूचि
Next articleकोटद्वार में अवैध खनन के मामले में डीएफओ पर हुई कार्रवाई। कार्यकाल पूरा होते समय वन मंत्री को अब जाकर दिखा भृष्टाचार, डीएफओ को किया अटैच
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)