हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर धुमाकोट निवासी बाइक सवार की मौत, रोडवेज की बस से हुई थी टक्कर

0
4275

श्यामपुर थाना क्षेत्र में हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर रसियाबड़ के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया। जबकि बस को कब्जे में ले लिया। बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बीते शनिवार को सुशील कुमार 29 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी चिंगोरीखाल धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल देहरादून से नजीबाबाद की तरफ बाइक से जा रहा था। रसियाबड में पहुंचते ही नजीबाबाद की तरफ से आ रही देहरादून डिपो की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि गंभीर रूप से घायल सुशील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद रोड पर काफी देर तक जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस को कब्जे में लेकर जाम को खुलवाया। थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleराजधानी देहरादून में सुरक्षित नहीं महिलाएं, चलती बस में नशीला पदार्थ सुंघाकर शिक्षिका से की छेड़छाड़। मुकदमा दर्ज
Next articleबलि चढ़ाने के बाद खा ली बकरे की आंख, गले में आंख अटकने से हुई मौत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)