श्यामपुर थाना क्षेत्र में हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर रसियाबड़ के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया। जबकि बस को कब्जे में ले लिया। बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बीते शनिवार को सुशील कुमार 29 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी चिंगोरीखाल धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल देहरादून से नजीबाबाद की तरफ बाइक से जा रहा था। रसियाबड में पहुंचते ही नजीबाबाद की तरफ से आ रही देहरादून डिपो की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि गंभीर रूप से घायल सुशील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद रोड पर काफी देर तक जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस को कब्जे में लेकर जाम को खुलवाया। थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।