यमकेश्वर-फूलचट्टी के बीच पलटा ट्रक, दो वाहन दबे, कोई जनहानि नही

0
97

पौड़ी जनपद में यमकेश्वर के फूलचट्टी-रत्तापानी के बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ओवरटेक कर रही कार के ऊपर अचानक से पलट गया। साथ ही कार के पीछे आ रहा मैक्स वाहन भी ट्रक के नीचे दब गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार और मैक्स में बैठे लोंगों ने आनन-फानन में गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई l अभी तक सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है l

Previous articleपौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति व बेटा घायल
Next articleश्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थानकर फाटा पहुंची बाबा केदार की पंचमुखी डोली