हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच पहली बार चलने जा रही पैसेंजर ट्रेन। सस्ता सफर, समय की भी होगी बचत

0
99

हरिद्वार- मुरादाबाद रेलवे मंडल द्वारा हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए पहली बार पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है। हरिद्वार एक धर्मनगरी होने के कारण यहां से काफी संख्या में रोजाना श्रद्धालु जहां ऋषिकेश जाते हैं वहीं काफी संख्या में ऐसे स्थानीय लोग भी हैं रोजगार के कारण जो हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच ऑटो या बस से सफर करते हैं। इन सभी लोगों की रोजाना की समस्या का समाधान करते हुए मुरादाबाद मंडल ने आगामी 1 अगस्त से हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी। ये पैसेंजर ट्रेन दिन में दो बार ऋषिकेश का सफर तय करेगी। इस दौरान ट्रेन मोतीचूर, रायवाला, वीरभद्र होते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए ये ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सुबह 5:10 बजे और सुबह 10:35 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होंगी। दोनों ट्रेन 6:15 बजे और 11:40 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से एक अगस्त से शुरू किया जाएगा। वहीं ऋषिकेश से पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:50 बजे चलकर 8:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

Previous articleपौड़ी जनपद में पांच साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला, कल रात की घटना। आज सुबह जंगल से बुरी हालत में मिला शव
Next articleलैंसडाउन तहसील के कर्मचारियों ने जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर जमीन कर दी दूसरे के नाम। खुद गलती कर प्रार्थी को कटा रहे बार-बार चक्कर, जिलाधिकारी ने किए जांच के आदेश