ऋषिकेश : एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी करने के आरोप में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने डेढ साल बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अनुसार 29 अक्टूबर 2020 को आम बाग ऋषिकेश निवासी मिलन सिंह चौहान पुत्र दर्शन सिंह चौहान ने कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर थी कि मोहम्मद यूसुफ पुत्र शमीम अहमद निवासी मकान नंबर 181 बरबलान मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ने उनकी पत्नी सोनल एवं अन्य संध्या व कविता मरिया को ऐम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दिलाने की एवज में 25 लाख रुपए अपने खाते में धोखाधड़ी से ट्रांजैक्शन कराकर धन राशि हड़प ली है। जिस पर हाजा कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश की ओर सेआवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सर्विलांस, मुखबिर तथा अन्य माध्यमों से छानबीन करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार फरार चलता रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत किये जा रहे थे। शनिवार नौ अप्रैल को अभियुक्त को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवराम चौकी प्रभारी एम्स, सिपाही संदीप छाबड़ी, नवनीत नेगी, एसओजी देहात शामिल थे।
Previous articleएक्शन में धामी सरकार : अवैध खनन एवं परिवहन पर डीएम डॉ. आर राजेश कुमार सख्त, एसडीएम युक्ता मिश्रा ने 04 वाहनों को सीज कर लगाया 02 लाख का जुर्माना
Next articleकोटद्वार में शराबियों का आतंक बरकरार, रात्रि में राह चलते व्यक्ति का मोबाइल और पर्स छीनने का किया प्रयास। पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)