पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति व बेटा घायल

0
143

पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत चखुलियाखाल-ताड़केश्वर मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार महिला की मौत हो गई जबकि, महिला के पति व बच्चे को चोटें आई हुई हैं।
घटना रविवार देर शाम की है। तहसील कोटद्वार के अंतर्गत डाडामंडी ग्राम सैंज मल्ला निवासी सुशील कुमार अपने परिवार के साथ ताड़केश्वर मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान मंदिर से करीब तीन सौ मीटर पहले बंदूण बैंड के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार खाई में गिरने के दौरान सुशील कुमार व उसका तीन वर्षीय बेटा छिटककर किनारे गिर गए। जबकि, उनकी पत्नी संतोषी देवी कार के साथ सात सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिखणीखाल पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल संतोषी देवी को 108 आकस्मिक चिकित्सा सेवा वाहन की मदद से सतपुली स्थित हंस फाउंडेशन के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल पिता व पुत्र का चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

Previous articleराज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिये किया गया 1064 एप्प लॉन्च – सीएम पुष्कर सिंह धामी
Next articleयमकेश्वर-फूलचट्टी के बीच पलटा ट्रक, दो वाहन दबे, कोई जनहानि नही