रिखणीखाल में करंट लगने से झुलसा लाइनमैन। परिजनों ने विभाग पर घटना की जानकारी छुपाने के लगाए आरोप

0
171

पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मंज्याड़ी निवासी रफीक अहमद ने एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में कहा कि उसका पुत्र नसीर अहमद ऊर्जा निगम में संविदा कर्मी के रूप में एक वर्ष से लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में उसकी तैनाती रिखणीखाल में है और वह वहीं रहता है। बताया कि बीते 28 जनवरी को बिजली की लाइन पर कार्य करते वक्त वह करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। विभाग की ओर से उसे दीनदयाल अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की ओर से उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी गई। चार दिन बाद उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से घटना की जानकारी मिली। उन्होंने एसडीएम से मामले का संज्ञान लेकर संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Previous articleपौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म 150 मीटर गहरी खाई से घायलों को सकुशल निकाला
Next articleकोटद्वार में एटीएम कार्ड बदलकर फिर हुई हजारों की ठगी, आप भी रहे सावधान
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)