नैनीताल रामनगर में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत By Editor - 01/12/2017 0 1045 रागिब खान(रामनगर)- ग्राम धनपुर घासी में गुलदार की दस्तक को लेकर ग्रामीणो मे दहशत का माहोल बना हुआ है। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुॅची वन विभाग की टीम ने गांव में गस्त शुरू करने के साथ ही ग्रामीणो को अकेले न निकलने की हिदायत दी है।