देहरादून- चार धाम रेलवे परियोजना के तहत गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए मार्ग की पुष्टि की जा चुकी है। उत्तर रेलवे ने भारत की 17 रेल परियोजनाओं में से एक चारधाम रेलवे परियोजना से संबंधित रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया है जो कि उत्तराखण्ड के 4 धार्मिक स्थलों को (केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री)से जुड़ी है। 323 किलोमीटर लंबे रेलवे परियोजना के अंतिम स्थान सर्वेक्षण के लिए मंजूरी के लगभग 120 करोड़ के साथ 43,292 करोड़ चारधाम रेल परियोजना में 21 स्टेशन, 61 सुरंग और 57 रेलवे पुल शामिल होंगे।
इस तरह होंगे यात्रा के पड़ाव
केदारनाथ मार्ग जाने के लिए नंदप्रयाग के पास सैकोट से रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा रेलवे लाइन सोनप्रयाग में समाप्त होगी। इस रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई 99 किलोमीटर होगी।
बद्रीनाथ मार्ग जाने के लिए रेलवे ट्रैक को कर्णप्रयाग से बनाया जाएगा जो जोशीमठ पर समाप्त होगा। इस रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई करीब 75 किलोमीटर होगी।
गंगोत्री मार्ग जाने के लिए देहरादून के पास डोईवाला से रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा। रेलवे लाइन उत्तरकाशी के माध्यम से मनेरी में समाप्त होगी। इस रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई लगभग 135 किलोमीटर होगी।
यमुनोत्री मार्ग पहुचने के लिए गंगोत्री रेल मार्ग पर पलार रेलवे स्टेशन से रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा। इस रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई लगभग 22 किलोमीटर होगी।