दिल्ली– भारतीय रेल की तरफ से महिलाओं व युवतियों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि रेल यात्रा के दौरान अकेले सफर करने वाली महिलाएं और लड़कियां अब ट्रेन में खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करेंगी, क्योंकि रेलवे ने अब ट्रेन के हर कोच में स्पेशल कंपार्टमेंट बनाने की व्यवस्था की है जो जल्द ही शुरू हो जाएगी।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अब प्रत्येक ट्रेन में स्पेशल कंपार्टमेंट बनाए जाने की व्यवस्था की गई है। ट्रेन के हर स्लीपर कोच में अकेली महिला, गर्भवती महिला या किसी अन्य समस्या से पीड़ित महिलाओं के लिए छह महिलाओं का एक स्पेशल कंपार्टमेंट बनाया जाएगा, जहा ये महिलाएं बिना किसी दिक्कत के यात्रा कर सकेंगी।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह प्लान महिलाओं की सुरक्षा को धयान में रखकर बनाया है। साथ ही इस आदेश का पालन जल्द से जल्द करने का आदेश भी जारी कर दिया है।
ट्रेन में महिलाओं के लिए स्पेशल कंपार्टमेंट का सिस्टम आरक्षण के जरिये बनाया जाएगा। ट्रेन गंतव्य के दौरान पड़ने वाले स्टेशनों से बुक हुए टिकट डाटा के मुताबिक, अकेली सफर करने वाली महिलाओं का कंपार्टमेंट बनाया जाएगा।