सर्बिया के जाने माने स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को मात देकर मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल और खिताब के बीच ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डोमिनिक थीम आखिरी बाधा होंगे. नडाल अपने करियर का पांचवां मेड्रिड ओपन खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं. उन्होंने 2005, 2010, 2013 और 2014 में यह टूर्नामेंट जीता था. पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त नडाल ने जोकोविक को सेमीफाइनल मैच में 6-2, 6-4 से मात दी. थीम ने उरुग्वे के पाब्लो कुएवास को पुरुष एकल वर्ग में खेले गए एक अन्य सेमीफाइनल में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. तीन साल के लंबे अंतराल के बाद नडाल के हाथों हारने के बाद दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त जोकोविक ने कहा, “नडाल इस मैच में जीत के काबिल थे। मैंने कई गलतियां की। उनका स्तर अच्छा था और मैच जीतने के लिए जो जरूरी थी, स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल ने कहा, “मेरे लिए यह जीत हासिल करने का समय था. जोकोविक के खिलाफ मैच जीते हुए काफी समय हो गया था. मैंने पहले सेट में अच्छा खेला. दूसरे सेट तक मैं काफी थक गया था, लेकिन मैंने प्रयास जारी रखा और जीत हासिल कर बहुत खुश हूं.”

Previous articleसिंधू ने लिया कैरोलिना मारीन को हराकर ओलंपिक फाइनल का बदला
Next articleवीरेंद्र सहवाग ने हार के बाद खिलाड़‍ियों पर यूं उतारा गुस्‍सा…
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here